अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर मंगलवार दोपहर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान दो युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। देवरिया के लिए बस रुकवाने से मना करने पर भड़के आरोपियों ने पुलिस बूथ से ही लोहे की रॉड निकालकर प्रहार कर लिया। दरोगा के लहूलुहान होने पर आरोपी वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लगी थी ड्यूटी थाना रोरावर में तैनात दरोगा राघवेंद्र खेरेश्वर चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ड्यूटी पर थे। दोपहर के समय वह पुलिस बूथ में बैठे थे। इसी दौरान वहां देवरिया निवासी दो युवक इमरान और वसीम पहुंच गए। दोनों ने दरोगा से देवरिया के लिए बस रुकवाकर बैठाने के लिए कहा। पुलिस बूथ से ही निकाली लोहे की रॉड दरोगा ने युवकों ने स्वयं बस रोककर बैठने के लिए कह दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और कहासुनी होने लगी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस बूथ में रखी लोहे की रॉड निकालकर दरोगा पर हमला कर दिया। सिर में रॉड लगते ही दरोगा लहूलुहान हो गए। राहगीरों की मदद से पकड़े आरोपी दरोगा के घायल होते ही आरोपी वहां से भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को रोरावर थाने भेज दिया। वहीं, घायल दरोगा राघवेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरोपी बीबीए का छात्र पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम इमरान निवासी राघव नगर, देवरिया बताया है। वह अलीगढ़ के अलबरकात कॉलेज में बीबीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। दूसरे आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र हासिम, निवासी सईद नगर, देवरिया बताया है, जो अलीगढ़ अपने दोस्त से मिलने आया था।
https://ift.tt/JqlvDki
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply