अलीगढ़ में तेरहवीं भोज में दो पड़ोसियों में नशे में कहासुनी हो गई। दोनों ने एक दूसरे से गालीगलौज की। थप्पड़ मारे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें पंडाल से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि युवक अपने घर जा रहा था। तभी पड़ोसी ने अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया। उन्होंने गली में घेरकर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। बेटे की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बड़े भाई ने उसे गोद में उठाया। गाड़ी से जेएन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। परिजन से पूछताछ की। वहां से साक्ष्य जुटाए। उसके बाद परिजन की तहरीर पर आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में ले लिया। थाने लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना सोमवार रात क्वार्सी थाना क्षेत्र की है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला तेरहवीं में खाने को लेकर हुआ था झगड़ा नगला तिकौना निवासी बुजुर्ग गजराज के निधन पर सोमवार को मोहल्ले के आंबेडकर पार्क में तेरहवीं भोज चल रहा था। इसमें मोहल्ले के रहने वाले जुगनू(30) और पार्क के पीछे रहने वाले प्रेम सिंह भी शामिल हुए थे। परिजन के अनुसार- खाना खाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में प्रेम सिंह ने जुगुनू को थप्पड़ मार दिया। जवाब में जुगुनू ने भी उसे थप्पड़ मारे। उस समय वहां पर खड़े लोगों ने दोनों को समझाकर पंडाल से बाहर भेज दिया। प्रेम सिंह के घरवालों ने जुगनू को लात-घूसों से पीटा जुगुनू अपने घर जा रहा था। प्रेम सिंह का घर पास में ही था। उसने फौरन अपने घरवालों को बुला लिया। आरोप है कि प्रेम सिंह, उसके बेटे मन्नत और घर की महिलाओं ने जुगुनू को लात-घुसे मारे। वह जब जमीन पर गिर गया तो उसे दूर तक घसीटा। उसके बाद प्रेम सिंह ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसकी मौत होने के बाद शव को छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही जुगुनू के घरवाले पहुंचे। जुगुनू वहां पर खून से लथपथ पड़ा था। बड़े भाई ने जुगुनू को गोद में उठाया। गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेम सिंह समेत 6 पर केस दर्ज घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहां से साक्ष्य जमा किये। परिजन से घटना की जानकारी ली। उनकी तहरीर पर प्रेम सिंह, उसके बेटे समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। उसके बाद आरोपी बापू-बेटे को हिरासत में लेकर थाने क्ली गई। जुगनू ठेकेदारी पर टेंट का काम करता था जुगनू तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। परिवार में पत्नी व तीन साल का एक बेटा है। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन ने बताया कि जुगनू बेहद शांत स्वभाव का था। वहां कभी भी किसी से झगड़ा नहीं हुआ था। प्रेम सिंह ने नशे में उसे हाथापाई की बाद में उसकी हत्या कर दी। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि जुगुनू के परिजन ने तहरीर दी है। जिसमें पड़ोसी प्रेम सिंह, उसके बेटे मन्नत समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर केस दर्ज लिया गया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rF2zuLG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply