अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला तिकौना में सोमवार देर रात तेरहवीं भोज के दौरान हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। पड़ोसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर 30 वर्षीय जुगनू की हत्या कर दी। खून से लथपथ जुगनू को बड़ा भाई गोद में उठाकर वहां से भागा। बाद में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नगला तिकौना के अंबेडकर पार्क में गजराज सिंह की तेरहवीं का भोज चल रहा था। इसी दौरान जुगनू और पड़ोसी प्रेम सिंह के बीच खाने के समय कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों नशे में थे । थोड़ी ही देर में दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा जुगनू भोज में विवाद होने पर लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। आरोप है कि बाहर निकलते ही प्रेम सिंह ने उसे पीटना शुरू कर दिया। प्रेम सिंह का घर पार्क के सामने होने पर उसका बेटा और अन्य परिजन आ गए। इसके बाद प्रेम सिंह और उसके बेटे मन्नत ने जुगनू पर हमला कर दिया। जुगनू जान बचाकर घर की ओर भागा, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए और चाकू से लगातार वार किए। चीख सुनकर बाहर निकले परिजन गर्दन पर लगे गहरे घाव के कारण जुगनू घर के दरवाजे के पास ही गिर पड़ा। जुगनू की चीखें सुनकर परिजन बाहर आए। बड़े भाई रवि ने बताया कि वह खून से लथपथ जुगनू को अपने हाथों से उठाकर भागे। बाद में वाहन की मदद से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुगनू मजदूरी करता था और उसके परिवार में पत्नी व एक बेटा है। पुलिस ने आरोपी पिता–पुत्र को हिरासत में लिया घटना की जानकारी पर सीओ तृतीय सर्वम सिंह और इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में नशे के दौरान विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह और उसके बेटे मन्नत को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दी तहरीर मृतक के परिजनों ने प्रेम सिंह, उसके बेटे मन्नत और उसकी पत्नी समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rF2zuLG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply