अलीगढ़ में नगर निगम के नाला सफाई अभियान के दौरान अब्दुल करीम चौराहे पर मस्जिद के नीचे करीब 100 साल पुराना नाला मिला है। निगम की टीम जब उसी स्थान पर नाला निर्माण कराने पहुंची तो बजरंग बल ने काम रुकवा दिया। उनका आरोप है कि पुराने नाले पर अतिक्रमण कर मस्जिद बनाई गई है। बजरंग बल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि पहले अतिक्रमण हटेगा, तभी नाला निर्माण आगे बढ़ेगा। 18 फीट नीचे बह रहा है पुराना नाला
बजरंग बल के जिला संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि शहर में निगम की टीम कई जगह अतिक्रमण हटाकर नालों का जीर्णोद्धार कर रही है। लेकिन अब्दुल करीम चौराहे पर स्थिति अलग है। उनका दावा है कि यहां मस्जिद 100 साल पुराने नाले के ऊपर बना दी गई है, जबकि नाला करीब 18 फीट नीचे बह रहा है। इसके बावजूद निगम की टीम बिना अतिक्रमण हटाए मस्जिद के नीचे ही नाले का निर्माण शुरू करने जा रही थी। निगम पर पक्षपात का आरोप
गौरव शर्मा ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के बावजूद निगम मस्जिद के नीचे ही नाला निर्माण कराने की तैयारी कर रहा है। निर्माण कार्य देख रहे एक्सईएन दानेश कुमार ने कहा कि नाला पुराना है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता। नाले के ऊपर गेट और सीढ़ियां बनी हुई हैं। इसलिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वहीं निर्माण कराया जा रहा है। इस पर बजरंग बल ने निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर कार्य रोकने की मांग की। अतिक्रमण नहीं हटाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
गौरव शर्मा ने महापौर प्रशांत सिंघल से बात कर अतिक्रमण हटाने के बाद ही निर्माण कराने की मांग रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, नाला निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इस पर महापौर ने तत्काल काम रुकवाने का आश्वासन दिया। महापौर बोले: मस्जिद के नीचे नाले की जांच कराई जा रही है महापौर प्रशांत सिंघल ने बताया कि मस्जिद के नीचे नाला होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद काम रोकने के आदेश दिए गए हैं। लेखपाल को मौके पर जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि नाले पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा का कहना है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर कहीं अतिक्रमण है तो जांच कराई जाएगी।
https://ift.tt/ao5IL0B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply