अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं नियमित रूप से न चलने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। एबीवीपी के बैनरतले पहुंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और कुलपति कार्यालय पहुंचकर 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। छात्रों का आरोप था बैक पेपर के शुल्क में बढ़ोतरी से छात्र परेशान हैं। विज्ञान और अन्य संकायों के छात्र परेशान एबीवीपी का आरोप है कि पीजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं अब तक नियमित रूप से शुरू नहीं की गईं, जिससे छात्र लगातार पिछड़ रहे हैं। विज्ञान और अन्य संकायों में प्रायोगिक कक्षाएं ठप होने से विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। छात्र नेताओं ने कहा कि प्रयोगशालाएं तुरंत खोली जाएं और कक्षाएं समयबद्ध चलें, तभी शैक्षणिक गुणवत्ता सुधरेगी। बढ़ा शुल्क वापस लेने की मांग प्रदर्शन का सबसे बड़ा मुद्दा बैक पेपर शुल्क में की गई बढ़ोतरी का रहा। कार्यकर्ताओं ने इसे छात्रों पर आर्थिक बोझ बताते हुए कहा कि यह निर्णय कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए गलत है। परिषद ने बढ़ा शुल्क वापस लेने की मांग की। इस दौरान शुल्क वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का लगाया आरोप छात्रों ने परीक्षा परिणामों में लगातार हो रही गड़बड़ियों पर भी प्रशासन को घेरा। एबीवीपी का आरोप था कि परीक्षा परिणाम में बार–बार गलतियां आने से विद्यार्थी तनाव में हैं। इससे उनके भविष्य पर असर पड़ रहा है। एबीवीपी ने परिणाम संशोधन प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और त्रुटिरहित बनाने की मांग की। पंजीकरण बंद होने से प्रभावित हो रहे छात्र एबीवीपी ने यूजी/पीजी पंजीकरण समय से पहले बंद किए जाने पर भी विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पंजीकरण पोर्टल को दोबारा खोलने की मांग रखी। इसके अलावा परीक्षा के लिए मानकों के अनुसार शामिल महाविद्यालयों और बिडार सेंटर की सूची जारी करने के लिए कहा। समस्या समाधान न होने पर होगा आंदोलन विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने कहा कि विश्वविद्यालय की अनदेखी के कारण छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की। वहीं, चेतावनी दी कि अगर छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
https://ift.tt/Mf69cvK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply