अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद के मोहल्ला जाहरवीर नगर में प्रॉपर्टी के विवाद में प्रवेश (62) और उनके बेटे सोनू (35) पर परिवार के ही लोगों ने जानलेवा हमला किया था। 18 दिसंबर को प्रवेश के दोनों भाई और भतीजे ने पिता–पुत्र पर गोलियां बरसाईं थी। चार गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल प्रवेश का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। करीब 36 घंटे बाद शुक्रवार देर रात प्रवेश की भी मौत हो गई। दो घंटे बाद खुला जाम शनिवार को प्रवेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जैसे ही पुलिसकर्मी और परिजन शव लेकर मोहल्ला जाहरवीर नगर पहुंचे तो हंगामा हो गया। दोहरे हत्याकांड पर गुस्साए लोगों ने बरौला बाईपास पर जाम लगा दिया। परिजन अपना हक और न्याय की मांग कर रहे थे। सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर बमुश्किल महिलाओं और लोगों को समझाकर हटाया। करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका। पहले भी लगाया था जाम सोनू की मौत पर परिजन ने 18 दिसंबर को बरौला बाईपास रोड पर जाम लगा दिया था। पीड़ित परिवार की महिलाएं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग और हक के लिए बीच सड़क पर बैठ गईं। इस दौरान सोनू की मां बेहोश भी हो गईं थीं। बाद में देर शाम सोनू के दादा के उनके हिस्से की जमीन नाम करने के आश्वासन पर ही जाम खुल सका था। खून के बदले खून की मांग प्रदर्शन के दौरान सोनू की पत्नी जशोदा ने कहा कि ददिया ससुर ने उनके परिवार को हिस्सा नहीं दिया था। बाकी और बेटों को बैनामा कर दिया था। इसीलिए आरोपी उनके हिस्से की जमीन को हड़पना चाहते थे। इसके चलते विवाद बना हुआ था। इसी बात पर आरोपियों ने दोनों की हत्या कर दी। जशोदा खून के बदले खून और फांसी की सजा की मांग करती रही। भीड़ की वजह से बच गया छोटा बेटा प्रवेश के छोटे बेटे किशन गोपाल ने बताया कि उसके दोनों चाचा रविंद्र, दिनेश और रविंद्र के बेटे कृष्णा ने पहले उनके पिता को गोली मारी, इसके बाद उनके भाई को गोलियां मारी गईं। आरोपी उसे भी रास्ते से हटाने की कह रहे थे, लेकिन मौके पर भीड़ में आरोपियों ने नजर उनपर नहीं पड़ी और हथियार लहराते हुए चले गए। तीनों आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल पुलिस ने घटना के तीनों आरोपियों रविंद्र, दिनेश और कृष्णा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले प्रवेश और उसके बेटे सोनू ने रविंद्र के साथ मारपीट की थी। इसमें रविंद्र के सिर में चोट आई थी। इसी के बाद मामला बढ़ गया।
https://ift.tt/twy9FrG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply