अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब खड़े डंपर के पीछे जा रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक मृतक का भाई और चालक भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 24 वर्षीय आशीष और 32 वर्षीय राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल सागर का एक पैर टूट गया है और उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया। चालक हादसे के बाद फरार हो गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, आशीष और उसका भाई सागर जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव विष्नोदि के निवासी हैं और फरीदाबाद की एक कूलर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। राघवेंद्र, 32 वर्ष, पुत्र राम अवतार, निवासी नगला दत्ति, जनपद एटा भी उसी कंपनी में कार्यरत थे। परिजन ने बताया कि शनिवार की रात वे घर जाने के लिए कंपनी से निकले और कानपुर जा रहे कंटेनर में सवार हो गए। करीब 1 से 2 बजे के बीच हाइवे पर टप्पल के गांव हामीदपुर के पास घने कोहरे के कारण कंटेनर सीधे सड़क पर खड़े डम्फर में टकरा गया। हादसे में तीनों सवारियों और चालक को चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा। परिजनों ने बताया कि आशीष छह भाई-बहनों में सबसे बड़े थे और उनके पिता खेतीबाड़ी करते हैं। आशीष की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। उनके भाई-बहन और मां बबीता अब सदमे में हैं। वहीं, राघवेंद्र ने पीछे अपनी पत्नी और छह बच्चों (दो बेटे और चार बेटियां) को रोते बिलखते छोड़ दिया है।
https://ift.tt/dlLFt7S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply