अलीगढ़ में श्री बारहसैनी कॉलेज सोसाइटी के चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपसचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए मतगणना जारी है। अभी तक तीसरे राउंड के परिणाम सामने आ चुके हैं। 62.7 फीसदी हुआ मतदान चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था। इसमें अलीगढ़ सहित अन्य शहरों से आए मतदाताओं ने हिस्स लिया था। प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपसचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए 62.7 फीसदी मतदान हुआ था। सदस्य पद से हुई मतगणना की शुरुआत मतगणना का दौर जारी है। दूसरे राउंड के नतीजे सामने आ गए हैं। कुल 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आठ शाम तक हो जाएगा। मतगणना की शुरुआत सदस्य पद से की गई है। प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, कनिष्ठ उपप्रधान, वरिष्ठ संयुक्त सचिव, कनिष्ठ संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर दो-दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इन पदों पर मुकाबला काफी रोचक बना हुआ है। वहीं सचिव पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। ये हैं दूसरे राउंड के परिणाम (सदस्य पद) इंजीनियर नेहा वार्ष्णेय – 986 शिखा राजाजी – 825 बोस्की वार्ष्णेय – 781 एड. कपिल गुप्ता ‘स्क्रैप’ – 763 डॉ. कौशल किशोर (एडवोकेट) – 741 रेनू रानी – 740 शैलेंद्र कुमार वार्ष्णेय ‘शैलू’ – 722 डॉ. तुषार वार्ष्णेय – 683 राजा सौरभ – 678 रविकर आर्य – 667 मंजू वार्ष्णेय – 637 अभिषेक गुप्ता ‘जॉर्डन’ – 589 सुमित कुमार गुप्ता (एडमिन)– 556 मुकेश गुप्ता – 530 नवरतन गुप्ता – 517 विपिन कुमार वार्ष्णेय – 497 सुधीर कुमार (सहपऊ वाले) – 464 विपेंद्र कुमार वार्ष्णेय (वीडियो वाले) – 455 प्रवीन वार्ष्णेय – 437 विष्णु गुप्ता – 397 अभिषेक वार्ष्णेय एड. – 385 अजय वार्ष्णेय – 348 आलोक कुमार गुप्ता – 317 हृदेश कुमार वार्ष्णेय – 304 अमान्य मत – 64 रिजर्व कैटेगरी देवेंद्र कुमार मोनू– 604 सीमा वाष्र्णेय– 569 इन पदों पर है सीधा मुकाबला प्रधान पर की ये है स्थिति धीरेंद्र कुमार गुप्ता डॉ. उमाशंकर वार्ष्णेय वरिष्ठ उपप्रधान प्रज्ञा वार्ष्णेय सीए सचिन आर्य कनिष्ठ उपप्रधान आमोद कुमार महाशय राजीव कुमार वार्ष्णेय सचिव (त्रिकोणीय मुकाबला): सीए गौरव वार्ष्णेय आकाशदीप वार्ष्णेय (एडवोकेट) गौरव वार्ष्णेय वरिष्ठ संयुक्त सचिव संदीप कुमार मुकेश वार्ष्णेय कनिष्ठ संयुक्त सचिव स्वाति गुप्ता घनेंद्र कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वार्ष्णेय अनूप कुमार गुप्ता
https://ift.tt/CcM68gn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply