DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में घना कोहरा:विजिबिलिटी शून्य, टेम्प्रेचर 7°C, पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

अलीगढ़ में सुबह से घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी शून्य हो गई है। रुक – रुककर सर्द हवाएं बह रही हैं। गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग कोहरे के कारण देर से घर से निकले। ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते हुए दिखाई दिए। आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। पुलिस ने अलर्ट जारी कर हाईवे और प्रमुख चौराहों पर वाहनों को धीमी गति से चलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 29 दिसंबर तक ऐसे ही मौसम रहेगा। लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर पड़ा असर घने कोहरे के कारण आगरा–अलीगढ़, अलीगढ़–कानपुर और अलीगढ़–बुलंदशहर मार्ग पर वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चले। कई स्थानों पर ट्रकों और बसों को किनारे खड़ा करना पड़ा। यातायात पुलिस ने फ्लैशर लाइट और सायरन का इस्तेमाल करने की अपील की है। पूर्वा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल यातायात पर पड़ा। शनिवार सुबह अलीगढ़ जंक्शन से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से पहुंचीं। पूर्वा एक्सप्रेस करीब 4 से 5 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 3 घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस 2 घंटे, राजधानी/शताब्दी भी 1से 2 घंटे प्रभावित रही। यात्रियों को स्टेशन पर ठंड में इंतजार करना पड़ा, वहीं पूछताछ काउंटरों पर भीड़ रही। प्रदूषण के मोर्चे पर शनिवार को राहत की हल्की उम्मीद दिखी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अलीगढ़ का AQI 170–190 के बीच दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। उधर, सीएमओ इंचार्ज जेएन मेडिकल कॉलेज डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि कोहरे और नमी के कारण धूल के कण जम जाते हैं। सांस के मरीजों को एहतियात बरतें। कोहरे में टहलने से परहेज करें।


https://ift.tt/MLd3WtI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *