DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ में गैंगस्टर की 3.17 करोड़ की संपत्तियां जब्त:राजनीतिक रसूख रखने वाले पप्पू खां पर साल में दूसरी बार हुई बड़ी कार्रवाई

अलीगढ़ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खालिद हसन खां उर्फ पप्पू पर पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने पप्पू और उसके बहनोई की 3.17 करोड़ रुपये की चार अचल-चल संपत्तियों को कुर्क कर लिया। पुलिस की यह कार्रवाई राजनीतिक रसूख रखने वाले पप्पू के आपराधिक साम्राज्य पर सीधा वार मानी जा रही है। हत्या–डकैती सहित 26 गंभीर अपराध सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि बरगद हाउस निवासी खालिद उर्फ पप्पू और मेडिकल रोड सिविल लाइंस स्थित इकरा कॉलोनी, क्वार्सी निवासी उसके बहनोई रफत अली के खिलाफ क्वार्सी थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पप्पू के खिलाफ जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी, हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कुल 26 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराध की कमाई से बनाई गई थीं संपत्तियां पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पप्पू और उसके बहनोई ने अपराध के दम पर धन और संपत्तियां खड़ी की हैं। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्तियों में पप्पू के नाम के दो प्लॉट, उसकी पत्नी के नाम की एक लग्जरी कार और बहनोई रफत अली के नाम का एक प्लॉट शामिल है। मुनादी कराकर लगाए कुर्की के बोर्ड पुलिस ने मुनादी कराकर संपत्तियों पर कुर्की के बोर्ड लगाए। कार को थाने में खड़ा कराया गया। कार्रवाई के दौरान क्वार्सी और सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही। पहले भी हो चुका है बड़ा वार गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर 2025 में भी पप्पू और उसके बहनोई की छह संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं। वहीं, बसपा शासनकाल में भी बरगद हाउस स्थित दोनों भाइयों के आवास कुर्क किए गए थे, जिन्हें बाद में अदालत से राहत मिली थी। सियासत से भी रहा गहरा नाता खालिद पप्पू और उसका भाई मुजाहिद गुड्डू लंबे समय तक सियासत में भी सक्रिय रहे हैं। मुजाहिद गुड्डू ने 2007 में बसपा के टिकट पर छर्रा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियों को लेकर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि संगठित अपराध की कमर पूरी तरह तोड़ी जा सके।


https://ift.tt/EVuYnAs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *