अलीगढ़ में खैर और पिसावा क्षेत्र में चोरी-लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों से मंगलवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। संयुक्त पुलिस टीम ने घटनास्थल से दो तमंचे, कारतूस, 75,200 रुपए, सोने-चांदी के आभूषण और बिना नंबर की अर्टिगा कार बरामद की। दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। रुकने को कहा तो पुलिस पर चला दी गोली थाना खैर और पिसावा पुलिस के साथ क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग देहात की टीम खैर थाना क्षेत्र के सहजपुरा मार्ग पर मंगलवार की रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सोफा नहर पटरी की ओर से एक सफेद अर्टिगा कार तेजी से आती दिखी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार और तेज भागने लगे। पीछा करने पर आरोपी सड़क किनारे गाड़ी छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैरों में गोली लगने से वहीं गिर गए। 49 से अधिक मुकदमे दर्ज पुलिस ने मुठभेड़ में बदायूं के गढिया पैगम्बपुर निवासी अनिल खान और बरेली के अंगूरी टांडा निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बरेली, बदायूं, कासगंज, शाहजहांपुर व अलीगढ़ के कई थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन अपराधों में दर्ज 49 से अधिक मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं। चोरी-लूट की बात कबूली, साथी फरार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आभूषण और नकदी खैर के बांकनेर, पिसावा के मीरपुर दौड़ा और शहर के अन्य इलाकों से लूटी है। लूट और चोरी में उनके साथ जाहिद और अफजाल भी थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। नकदी–आभूषण और हथियार बरामद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 75,200 रुपए नकद, दो अवैध तमंचे 315 बोर, कारतूस, सोने-चांदी के आभूषण, बिना नंबर की सफेद अर्टिगा कार बरामद की है। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी गए शेष माल की बरामदगी पर फोकस कर रही है। 23 और 26 नवंबर बदमाशों ने की थी वारदात एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि पुलिस टीम सहजपुरा गांव के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखाई दी। रोकने का इशारा करने पर उन्होंने रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में बदमाशों में 23 और 26 नवंबर को खैर और पिसावा में लूट–चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
https://ift.tt/q8a3U5Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply