अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के मोहल्ला माबूद नगर में रविवार रात करीब आठ बजे बड़ों की लापरवाही बच्चों पर भारी पड़ गई। दो बच्चों के गली में जल रहे अलाव के पास रखी पेट्रोल की बोतल को आग पर रखते ही तेज धमाका हुआ और आग पलभर में विकराल हो गई। इसकी चपेट में आकर दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। आग में लिपटे बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह घटना मोहल्ले में लगे CCTV में कैद हो गई। निकाह में आए थे बच्चे मोहल्ला निवासी सादेव ने बताया कि हादसे में झुलसे बच्चे फैजान (5) पुत्र मेहंदी और सिदरा (5) पुत्री अकील हैं। दोनों बच्चे माबूद नगर में अपने मामा के निकाह में शामिल होने आए थे। रात में गली में कुछ लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाया था। आग जलाने के लिए किया था पेट्रोल का इस्तेमाल आग जलाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया गया और पेट्रोल की बोतल वहीं पास में रख दी गई। इसी दौरान खेलते-खेलते दोनों बच्चे आग के पास पहुंच गए और पेट्रोल की बोतल अलाव पर रख दी। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई, जिससे दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। बच्ची का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज धमाके के बाद आग से घिरे दोनों बच्चे चीखते हुए गली में भागने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया और बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बच्ची को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। लापरवाही बनी हादसे की वजह इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आग से लिपटा बच्चा गली में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलाव जलाने में पेट्रोल का इस्तेमाल करना और ज्वलनशील पदार्थ को खुले में छोड़ देना भारी लापरवाही है। इसी लापरवाही ने दो मासूमों को अस्पताल पहुंचा दिया।
https://ift.tt/8GpxcKq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply