अलीगढ़ थाना खैर क्षेत्र के उदयपुर मार्ग पर खड़ी एक कार में होटल संचालक बॉबी पुत्र कमल सिंह (32) और उसके दोस्त मोहित पुत्र शिशुपाल (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डबल मर्डर का यह मामला अवैध संबंधों का निकल कर आ रहा है। इस मामले में खैर थाने में बॉबी के भाई लोकेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। घटनाक्रम के अनुसार, 24 दिसंबर को बॉबी ने सारसौल निवासी जमील से कार किराए पर ली। इसके बाद से वह कार में ही घूमा। 25 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे बॉबी और उसका दोस्त मोहित अपने गांव थाना बन्नादेवी के रसूलपुर से लोधा स्थित OYO होटल के लिए निकले थे। हत्या से पहले OYO होटल में पार्टी दोनों युवक वारदात से कुछ घंटे पहले लोधा थाना क्षेत्र के अपने OYO होटल में रुके। यहां पार्टी की थी। इस होटल में नीचे के तीन कमरे ग्राहकों के लिए और ऊपर का एक कमरा बॉबी इस्तेमाल करता था। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला की रहने वाली युवती होटल की रिसेप्शनिस्ट है। बॉबी के उससे संबंध में हो गए। दोनों होटल के ऊपर वाले कमरे में रहते थे। गुरुवार को महिला मित्र संग पार्टी के साक्ष्य मिले हैं। जुआ खेलने का था आदी बॉबी जुआ खेलने का आदी थी। उसने यह होटल करीब एक महीने पहले ही तैयार किया था। यहां भी जुआ होता था। ऐसे ग्रुप से उसकी दोस्ती थी। 25 दिसंबर को पार्टी के बाद बॉबी और मोहित के अलावा तीन लोग कार से निकले। बरौला निवासी रिसेप्शनिस्ट से अवैध संबंधों और जुए को लेकर कार में ही विवाद हो गया। आरोपियों ने कार में ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। रास्ते में गोली मारी कार में बॉबी पीछे की सीट पर बैठा था और उसका दोस्त मोहित आगे कंडक्टर साइड में बैठा था। आरोपियों ने बॉबी को तीन गोलियां मारीं, एक गोली आंख के पास लगी। दूसरी गोली सीने में और तीसरी गोली गर्दन के पीछे गोली लगी। वहीं, आगे बैठे मोहित के पीछे से सिर में गोली मारी। इसके बाद कार को खैर के साेमना रोड स्थित गांव उदयपुर के पास सड़क के नीचे खड़ा कर दिया। बाद में बाइकों से कार के पीछे आ रहे लोगों के साथ बैठकर भाग गए। प्रेम विवाह में आई दरार बॉबी ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन करीब छह महीने पहले उसके संबंध बरौला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से हो गए। इसके बाद पति–पत्नी के बीच दरार बढ़ गई। इसी युवती को बॉबी ने होटल पर रिसेप्शनिस्ट भी रखा है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। CCTV और CDR से पुलिस को अहम सुराग पुलिस को होटल और रास्तों के CCTV फुटेज मिले हैं। साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के जरिए उन लोगों की पहचान की गई है, जिनसे मृतकों की आखिरी बार बातचीत हुई थी। पुलिस ने हत्या के बाद बॉबी के गांव और आसपास के 9 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक महिला को भी हिरासत में ले रखा है। सभी से पूछताछ कर जा रही है। ग्रामीणों ने रोके पुलिस के वाहन शिनाख्त के बाद पुलिस जब रसूलपुर गांव से रोहित नामक युवक को पूछताछ के लिए ले गई, तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को घेर लिया और विरोध किया। हालात को देखते हुए पुलिस के साथ गांव के लोग भी थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने ललित, धर्मेंद्र (जिरोलीडोर) और डेविड (सारसौल) को भी पूछताछ के लिए बैठाया। शुक्रवार शाम को करीब 5:30 बजे दोनों के शव गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही परिजन में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया बॉबी और मोहित गहरे दोस्त थे। हालांकि मोहित एक फैक्ट्री में काम करता था। डेढ़ घंटे के अंदर हुई वारदात एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि होटल से निकलने के डेढ़ घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही इस डबल मर्डर का पूरा खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/CHiSyYg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply