DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ के मौलाना मुफ्ती ने शाहरुख खान को लिखा पत्र:कहा- यह डील इस्लाम की बदनामी, KKR ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर को ₹9 करोड़ में खरीदा

बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) के मालिक शाहरुख खान को अलीगढ़ के शाही चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इब्राहीम हुसैन ने पत्र लिखा है। दरअसल, शाहरुख की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस बीच बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहा है। इसी घटनाओं का हवाला देते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदने को लेकर अभिनेता शाहरुख खान पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मौलाना चौधरी इब्राहीम हुसैन ने पत्र लिखकर खिलाड़ियों के साथ की गई डील को नैतिक रूप से अनुचित बताया है। यह डील न केवल देशहित के विपरीत प्रतीत होती है बल्कि इससे इस्लाम की भी बदनामी होती है। मौलाना बोले- मुनाफे के लिए खिलाड़ी को ना खरीदें
मौलाना इब्राहीम हुसैन ने पत्र में लिखा- हाल के दिनों में बांग्लादेश में जिस तरह अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर नृशंस हत्याएं, आगजनी और अमानवीय कृत्य किए गए हैं, उसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे संवेदनशील समय में किसी भी प्रकार का व्यवसायिक या खेल संबंधी सौदा केवल मुनाफे के आधार पर नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी के पैमाने पर भी परखा जाना चाहिए। बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदना देश भावनाओं के खिलाफ
उन्होंने कहा- आपकी फ्रेंचाइजी KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को करीब 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे देशभर में आक्रोश फैल गया है। जब एक ओर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा हो, ऐसे समय में इस तरह की डील देश की भावनाओं के खिलाफ जाती है और गलत संदेश देती है। शाहरुख खान से डील खत्म करने की अपील
मौलाना इब्राहीम हुसैन ने कहा- यह डील समाप्त कर संदेश देना चाहिए कि आप मानवाधिकारों के हनन और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति उदासीन नहीं हैं। भारत की पहचान इंसानियत, न्याय और नैतिक साहस से है। देश की प्रतिष्ठित हस्तियों को चाहिए कि वे अपने हर फैसले में इन मूल्यों को प्राथमिकता दें। अब जानिए रहमान के विरोध में किसने क्या कहा? 1. देवकीनंदन बोले- शाहरुख माफी मांगे, 9.2 करोड़ पीड़ित परिवारों को दें
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल किया जा रहा है, उनके घर जलाए जा रहे हैं और उनकी बहनों और बेटियों का रेप किया जा रहा है। ऐसी बेरहम हत्याएं देखने के बाद कोई इतना पत्थर दिल कैसे हो सकता है, खासकर वह जो खुद को एक टीम का मालिक कहता है? वह इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि उसी देश के क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल करे? तुम इस देश का कर्ज कैसे चुकाओगे? एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लाकर और उसे हमारी जमीन पर खिलाकर? हम KKR मैनेजमेंट और उनके बॉस से कहेंगे, इस बात को समझो और उस क्रिकेटर को टीम से निकालो। माफी और पछतावे के तौर पर, 9.2 करोड़ रुपए जो उस क्रिकेटर को दिए जा रहे हैं। उन्हें वहां मारे जा रहे हिंदू बच्चों के परिवारों को दिए जाने चाहिए। 2. भाजपा नेता संगीत सोम बोले- शाहरुख कभी पाकिस्तान का समर्थन करते कभी बांग्लादेश का भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। ऐसे में वहां के खिलाड़ियों को खरीदना, यह तो देश के साथ गद्दारी हुई न। शाहरुख खान जैसे लोग गद्दार हैं। ये कभी पाकिस्तान का समर्थन करते हैं तो कभी बांग्लादेश का। ये हर उस देश का समर्थन करते हैं जो हिंदुओं के साथ अत्याचार करता है। जबकि ये गद्दार लोग नहीं जानते कि आपको सुपरस्टार भारत के लोगों ने बनाया है। एक दिन पहले बुधवार को सोम ने कहा था कि जब पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी भारत में खेलने नहीं आ सकता तो बांग्लादेश का खिलाड़ी भारत में कैसे खेलने आएगा। यह बिल्कुल नहीं चलेगा। हम खेलने नहीं देंगे। दीपक शर्मा आजाद बोले-शाहरुख का यह कदम लोगों की भावनाओं के खिलाफ अखंड भारत हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा आज़ाद ने कहा- शाहरुख खान का यह कदम लोगों की भावनाओं के खिलाफ है। ऐसे हालात में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे मंच पर मौका देना बिल्कुल अनुचित है। ——————- ये भी पढ़ें- ‘शादाब जकाती संग रहती है पत्नी, मुझे जान का खतरा’:मेरठ में थाने पहुंचा पति, इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोया यूपी में मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू गुरुवार को इंचौली थाने पहुंचे और छाती पीट-पीटकर रोने लगे। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/0o62DuN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *