DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अलीगढ़ के बादल की पाकिस्तान में सजा पूरी:फेसबुक प्यार में सरहद पार करने वाला बादल बाबू जेल से रिहा; डिटेंशन सेंटर में रखा गया

मेरा बेटा बादल मुस्लिम युवती के प्यार में फंसकर सरहद पार कर पाकिस्तान चला गया था। अब वह जल्द भारत लौटकर आएगा। पाकिस्तान में उसकी सजा पूरी हो गई है। उसे 26 दिसंबर को जेल से रिहा कर डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। उसकी भारत लौटने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। पहले तो मैंने उम्मीद ही खो दी थी कि मेरा बेटा पाकिस्तान से कभी लौटकर भारत भी आ पाएगा। पाकिस्तान झूठ बोलने वाला देश है। बात-बात पर पलटी मारता है। कब क्या कर दे कोई नहीं जानता। बेटे के देश लौटने की सूचना मुझे मेरे वकील की ओर से शुक्रवार को दी गई थी। तब से घरवाले खुश हैं। बेटे के लौटने का हम सभी लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये कहना है अलीगढ़ के रहने वाले कृपाल सिंह का। उनका बेटा इस समय पाकिस्तान के डिटेंशन सेंटर में है। सितंबर 2024 में पार की सीमा बरला क्षेत्र के गांव खिटकारी निवासी कृपाल सिंह के अनुसार- उनका बेटा बादल बाबू फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की सना रानी के संपर्क में आया था। सना पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले की रहने वाली है। बातचीत बढ़ने के बाद सना ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके बुलाने पर बादल सितंबर 2024 में बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से पाकिस्तान चला गया। वहां पर उसकी सना से मुलाकात हुई।वह करीब दो दिन तक सना के घर रहा, लेकिन बाद में सना और उसकी मां ने उसे भारत लौट जाने के लिए कहकर घर से बाहर कर दिया। पशुपालन का काम करते समय पकड़ा गया घर से निकाले जाने के बाद बादल मंडी बहाउद्दीन में हाजी असगर अली के यहां पशुओं की देखरेख करने लगा। उसकी बोलचाल और भाषा से स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। वहां के सदर थाने की पुलिस ने 27 दिसंबर 2024 को उसे गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भी की थी पूछताछ बिना वैध दस्तावेजों के पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ। भारतीय एजेंट होने के शक के चलते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की। मुझे जब बेटे के जेल में बंद होने का पता चला तो इंटरनेट के जरिये पाकिस्तान के अधिवक्ता फियाज रामे से संपर्क किया। उनसे केस लड़ने के लिए अपील की। वे तैयार हो गए। इस्लाम धर्म अपनाया पर सना ने किया साथ रहने से किया इंकार कोर्ट में बहस के दौरान पाकिस्तान सरकार की तरफ से बादल के मोबाइल, फेसबुक चैट, सना रानी और अन्य लोगों के बयान अदालत में पेश किए गए। इसके बाद पाकिस्तानी अदालत ने उसे एक साल कैद की सजा सुना दी। जेल के दौरान बादल बाबू ने इस्लाम धर्म कबूल कर सना रानी से निकाह करने और जीवनभर साथ रहने की बात कही, लेकिन सना ने उसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया। केंद्र सरकार पाकिस्तान से करे बात कृपाल सिंह ने भारत सरकार से अपील किया है कि पाकिस्तान सरकार से बात करे।​​​​​​​ ताकि उनके बेटे के भारत लौटने की औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाए।​​​​​​​ वह जल्द से जल्द भारत लौटे।​​​​​​​ पूरा परिवार उसकी राह देख रहा है।​​​​​​​ बेटे को देखे हुए काफी दिन हो गए हैं।​​​​​​​ वह जब मिलेगा तो उसे गले लगाएंगे।​​​​​​​ जी भर कर देखेंगे।​​​​​​​ उसे खूब प्यार करेंगे।​​​​​​​


https://ift.tt/myHp91W

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *