उन्नाव में अलाव तापने के विवाद में एक युवक की हत्या करने वाले नामजद आरोपी रहमत अली को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। मौके से पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह घटना 11 दिसंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र के नुरुद्दीन नगर में हुई थी। तुफैल अहमद (22) और उसके पड़ोसी मोहम्मद अली उर्फ रहमत अली (23) के बीच अलाव तापने को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी बढ़ने पर रहमत अली ने तुफैल के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तुफैल को जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी रहमत अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार तड़के लगभग 1:35 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रहमत अली रघुनाथखेड़ा के पास एक बाग में छिपा हुआ है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मौके पर आवश्यक कार्यवाही के बाद घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तुफैल की हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। मुठभेड़ के बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
https://ift.tt/qAKYlZx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply