बहराइच में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे एक बुजुर्ग आग की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना दरगाह इलाके की है, जहां 65 वर्षीय जुगुल किशोर विजय धर्म कांटा पर चौकीदार के रूप में कार्यरत हैं। वह ठंड से बचने के लिए अन्य लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक अलाव की लपटें तेज हो गईं और उनके दोनों हाथ झुलस गए। साथ बैठे लोगों ने तुरंत आग बुझाकर उन्हें बचाया। उन्हें निजी वाहन से बहराइच जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकालीन विभाग में तैनात चिकित्सक ने उनका इलाज किया। गौरतलब है कि इन दिनों जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
https://ift.tt/WhHMw3t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply