शामली की झिंझाना थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 17 मोटरसाइकिलें, एक नैनो कार, दर्जनभर चाबियां, तीन मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरोह की खास बात यह रही कि इसकी नींव राजस्थान के अलवर जेल में पड़ी, जहां आरोपियों की दोस्ती हुई और जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मिलकर चोरी की वारदातें शुरू कर दीं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलें मात्र 7 हजार रुपये में बेच देते थे। गिरोह कई जनपदों और राज्यों में सक्रिय था और पूछताछ में 100 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। जनपद में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न देने पर सख्ती की गई तो चोरी के वाहन और गिरोह का खुलासा हो गया। आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें ये शामिल हैं… पुलिस के अनुसार, विजयपाल पहले चोरी के मामले में अलवर जेल में बंद रह चुका है, जबकि दानिश एक दुष्कर्म के मामले में जेल गया था। जेल में ही दोनों की मुलाकात हुई और वहीं से चोरी के गैंग की प्लानिंग शुरू हुई। सस्ते दामों में बेचता था चोरी की बाइक पकड़े गए आरोपियों में से एक बाइक मैकेनिक है, जो चोरी की बाइकों को सस्ते दामों में गांव-देहात के लोगों को बेच देता था। पुलिस का कहना है कि गिरोह ने जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र से भी दो बाइक चोरी की थीं। अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि शामली एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक नैनो कार बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ में सैकड़ों चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
https://ift.tt/Zr9P8ke
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply