अमानीगंज से इलाज कराकर घर लौट रहे एक दंपति और उनके बेटे पर हमला किया गया, जिसमें दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 27 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे भद्दर मिश्र मोहम्मदपुर के पास हुई। ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर भाग गए, जिससे उनकी जान बच सकी। कोटिया पूरे गंगा शुक्ल गांव निवासी दिनेश कुमार ने खण्डासा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मां संगीता और पिता भवानीफेर की दवा कराकर अमानीगंज बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में अजय शुक्ला, बृजेश शुक्ला, अनुपम शुक्ला, गोलू और तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में भवानीफेर और संगीता को गंभीर चोटें आईं। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, भवानीफेर के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पत्नी संगीता के सिर में भी गहरे घाव हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। दिनेश कुमार को भी मामूली चोटें आई हैं। दिनेश कुमार ने पूरी घटना की लिखित शिकायत खण्डासा पुलिस को दी है। खण्डासा के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भवानीफेर यादव उर्फ नानकून अमानीगंज में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं।
https://ift.tt/YnsHdUw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply