अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले एक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने 72 घंटे तक शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। यह घटना मया बाजार और टडौली क्रॉसिंग के बीच की है। ग्रामीणों ने रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का खून से सना शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही गोसाईगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू किए। शव की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा था। प्रभारी निरीक्षक शारदेन्दु दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई थी। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव का विवरण और फोटो साझा किए गए, लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी थी। पुलिस ने 72 घंटे तक इंतजार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत चोट लगने के कारण होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह चोट कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। शिनाख्त न होने और किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना प्राप्त न होने के कारण पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया। पुलिस ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है सफर करते समय गेट पर खड़ा रहा और अचानक गिर गया हो जिसके चलते हादसा हो गया हो।
https://ift.tt/KSlqdNy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply