अयोध्या-रायबरेली नेशनल हाईवे पर बरईपारा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना उस समय हुई जब छात्रों की बाइक एक सांड से टकरा गई। दोनों छात्र अयोध्या से खरीदारी कर विश्वविद्यालय कैंपस लौट रहे थे। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक छात्र की पहचान 19 वर्षीय सुमित त्रिवेदी के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी के पलिया कला का निवासी था। सुमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा छात्र, फर्रुखाबाद निवासी 22 वर्षीय पवन कुमार, गंभीर रूप से घायल है। उसे कुमारगंज के सौ शैय्या अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक छात्र सुमित के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ले रहे हैं।
https://ift.tt/mIn2p70
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply