हरदोई से 75 नागरिक अयोध्या के प्रभु श्रीराम मंदिर के शिखर पर होने वाले धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार, 24 नवंबर को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन सभी नागरिकों को सम्मानित किया और अयोध्या के लिए बसों से प्रस्थान कराया। यह कार्यक्रम हरदोई नगर के स्वस्तिका डायग्नोस्टिक सेंटर, सर्कुलर रोड पर आयोजित किया गया था। विहिप के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने सभी 75 लोगों को प्रवेशिका प्रदान की। जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। उन्होंने इस आयोजन को केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि गहरा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व वाला बताया। माहेश्वरी के अनुसार, धर्म ध्वजा हिंदू समाज की आंतरिक शक्ति, स्वाभिमान और जागृति का प्रतीक है। भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ. सुरेश अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिखर पर ध्वजा फहराना गौरव, साहस और सत्य को जागृत करने का प्रतीक है। उन्होंने इसे दिव्य चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी प्रतीक बताया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, राम मंदिर आंदोलन के सूत्रधार सोमेंद्र अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, विहिप के पूर्व जिला मंत्री राजवर्धन श्रीवास्तव श्याम, और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनिल एवं हरिओम शामिल थे। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने अयोध्या जा रहे नागरिकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद की जिला एवं नगर कार्यकारिणी के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
https://ift.tt/dhyceXs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply