अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। मिल्कीपुर के SDM की सरकारी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में नायब तहसीलदार और 2 गनर भी सवार थे। इस हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। SDM के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें करीब 12 टांके लगे हैं। नायब तहसीलदार का हाथ टूट गया है, जबकि चालक के पैर में भी चोटें आई हैं। दोनों गनरों को हल्की चोटें आई हैं। SDM, ड्राइवर और दोनों गनरों का अयोध्या जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि नायब तहसीलदार का इलाज प्राइवेट अस्पताल में हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया। साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। पहले देखिए घटना की 3 तस्वीरें… विस्तार से पढ़िए पूरी खबर…
सरकारी गाड़ी से अयोध्या जा रहे थे मिल्कीपुर के उपजिलाधिकारी (SDM) सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा और दो गनर सरकारी गाड़ी से अयोध्या जा रहे थे। गाड़ी ड्राइवर शिव नारायण यादव चला रहे थे। जैसे ही कार नौवां कुआं ओवरब्रिज पर पहुंची, अचानक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। SDM के सिर में लगे 12 टांके
हादसे में SDM सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, ड्राइवर शिव नारायण यादव और 2 गनर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद क्रेन और पेट्रोलिंग टीम की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया गया, जिससे यातायात फिर से सुचारू हुआ। साथ ही हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। बेकाबू होने से डिवाइडर से टकराई कार
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार में ओवरब्रिज पर चढ़ रही थी, लेकिन मोड़ के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा और वाहन ओवरब्रिज से टकरा गया। इस मार्ग पर अक्सर ट्रैफिक का दबाव रहता है, जिससे दुर्घटनाएं आम हैं। वहीं, जिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. अजय चौधरी ने बताया-हमारे अस्पताल में SDM मिल्कीपुर गंभीर घायल अवस्था में लाए गए। उन्हें भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। उनके साथ 2 गार्ड और 1 ड्राइवर भी थे। सभी को भर्ती कर इलाज जारी है। एसडीएम को सिर में चोट लगी है, जबकि ड्राइवर को पैर में चोट आई है। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर है। गनर कृष्ण कुमार शुक्ल और दुर्गा प्रसाद यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गनर कृष्ण कुमार शुक्ल ने बताया-वे कलेक्ट्रेट में मीटिंग के लिए आ रहे थे। इसी दौरान अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। ——– ये भी पढ़ें- गोरखपुर में फैक्ट्री की आग 25 फायर टेंडर बुझा रहे:16 घंटे से धधक रही, धमाका होने का खतरा; दिल्ली से 5 इंजीनियर आए गोरखपुर के एक ऑयल प्लांट में शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लग गई। 16 घंटे से लपटें उठ रहीं हैं। जिस टैंक में आग लगी है, उसमें 50 हजार लीटर हेक्सेन गैस है। सुबह से दमकल की 25 गाड़ी से पानी डाला जा रहा है, लेकिन अब तक आग बुझ नहीं पाई। डीएम-कमिश्नर, एसएसपी, आईजी मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली से टेक्निकल एक्सपर्ट की 5 सदस्यीय टीम भी पहुंच चुकी है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/GX5YuyP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply