DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में 62 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर तैयार:5.24 करोड़ की लागत से बने, 2026 तक 19 और मिलेंगे

अयोध्या जिले में उचित दर की दुकानों को आधुनिक अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर में बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 524.52 लाख रुपए की लागत से 62 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर तैयार किए जा चुके हैं। इसके अलावा मार्च 2026 तक 19 नए मॉडल स्टोर उपभोक्ताओं को समर्पित कर दिए जाएंगे। इन स्टोरों का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राशन वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना है। अन्नपूर्णा मॉडल स्टोरों के माध्यम से राशन कार्डधारकों को सस्ता खाद्यान्न मिलने के साथ-साथ दैनिक उपयोग की अन्य आवश्यक वस्तुएं भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। जिले में कुल 102 अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। इनमें से 75 स्टोर मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत और 27 स्टोर विभागीय बजट से बनाए जाने प्रस्तावित थे। शासन की ओर से फिलहाल विभागीय बजट से 19 मॉडल स्टोरों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इनमें 13 स्टोर शहरी क्षेत्रों में और छह स्टोर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। इन सभी स्टोरों को 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन अन्नपूर्णा मॉडल स्टोरों में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे और सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. बृजेश मिश्र ने बताया कि कार्यदायी संस्था का चयन पूरा कर लिया गया है। प्रत्येक मॉडल स्टोर के लिए पहली किस्त के रूप में 4.23 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। प्रति स्टोर कुल अनुमानित लागत 8.46 लाख रुपए निर्धारित की गई है। शेष धनराशि कार्य की प्रगति के अनुसार जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी अन्नपूर्णा मॉडल स्टोर निर्धारित समय सीमा से पहले तैयार कर लिए जाएंगे।


https://ift.tt/YWopLMH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *