अयोध्या में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉ. सुशील कुमार बनियान ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करना है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बूथों पर ले जाकर पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलवाएं, ताकि कोई भी बच्चा छूटने न पाए। इस अभियान के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 1271 बूथ और शहरी क्षेत्रों में 114 बूथ स्थापित किए गए हैं। घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 836 टीमें और शहरी क्षेत्रों में 110 टीमें बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, 57 ट्रांजिट टीमें और 35 मोबाइल टीमें भी इस कार्य में सहयोग कर रही हैं। पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल अनुमानित 4,65,047 घरों का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान अनुमानित 3,01,725 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान की गतिविधियों में 14 दिसंबर को बूथ गतिविधियां, 15 से 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर दवा पिलाना (हाउस टू हाउस), और 22 दिसंबर 2024 को बी टीम की गतिविधियां शामिल हैं। डॉ. बनियान ने पोलियो ड्रॉप्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बच्चों को पोलियो वायरस से बचाता है, जिससे स्थायी लकवा और विकलांगता से बचाव होता है। यह रोग के गंभीर लक्षणों जैसे बुखार, सिरदर्द और कभी-कभी मृत्यु से भी रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे समुदाय में पोलियो उन्मूलन में मदद करता है, जिससे भविष्य की पीढ़ियों को इस बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है।
https://ift.tt/nBbgXQj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply