अयोध्या में ठंड से बचाव के लिए 45 स्थान पर अलाव जलाया जाएगा। इसके साथी साथ स्थान पर फ्रेंड बसेरा चालू कर दिए गए हैं। इस संबंध में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के निर्देश पर नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार ने रैन बसेरा एवं अलाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है नगर निगम के पीआरओ मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रयास है कि अलाव आज रात से ही जल जाएं।19 दिसंबर से सभी स्थानों पर हर हाल में अलाव जलाने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर अयोध्या मे पिछले कई दिनो से कड़ाके की ठंडक है।सरयू स्नान करने वाले संतों,रामलला का दर्शन करने आने वाले स्कूलों बच्चों और रात की ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों का खास तौर पर परेशान होते देखा जा रहा था। अलाव के निरीक्षण के प्रभारी बनाए गए
अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने बताया कि रैन बसेरा के लिए गांधी पार्क रोडवेज का प्रभारी सहायक अभियंता भारत सिंह वर्मा, बस स्टैंड कैंट एवं रेलवे स्टेशन का प्रभारी अवर अभियंता अरुण कुमार को बनाया गया है। साकेत अंडरपास निषादराज का प्रभारी अवर अभियंता राकेश कुमार, क्वीन हो पार्क एवं राम कथा पार्क के रैन बसेरा का प्रभारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार को सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि अलाव जलवाने के लिए अयोध्या धाम का प्रभारी जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, कौशलपुरी की जिम्मेदारी कर निर्धारण अधिकारी विनय प्रताप सिंह एवं अवधपुरी की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को सौंपी गई है। इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसमें जिला अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, फतेहगंज चौराहा, लता चौक, रामजन्मभूमि, राम की पैड़ी, समस्त अंडरपास, टेढ़ी बाजार चौराहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर गांधी आश्रम, साहबगंज, डीएम आवास चौराहा, सभी रैन बसेरा, बसअड्डा, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सहादतगंज चुंगी, उदासीन आश्रम रानोपाली, कनक भवन टकसाल, रंगमहल बैरियर, गोकुल भवन आदि स्थल शामिल हैं।
https://ift.tt/WmcDpIw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply