अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी शुभम पुत्र आसाराम 26 दिसंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। उनकी मोटरसाइकिल सोहावल ढेमुआ पंपिंग स्टेशन के पास लावारिस हालत में बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शुभम के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ये दोनों युवक लापता शुभम के साथ उस दिन मौजूद थे। परिवार और पुलिस को आशंका है कि शुभम की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया हो सकता है। इसी आशंका के चलते पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम सरयू नदी में सघन तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। घटना की सूचना मिलने पर अयोध्या-फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लापता युवक के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली और प्रशासन से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही। लापता युवक के पिता आसाराम ने बताया कि शुभम 26 दिसंबर को देवरी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। पिता का मानना है कि उनके बेटे की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है, क्योंकि उसका मोबाइल फोन बज रहा था लेकिन कोई उठा नहीं रहा था। सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना को दुखद और दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि परिवार ही नहीं, पूरा इलाका इस घटना से दुखी है। उन्होंने जांच और शव की तलाश में अपेक्षित तत्परता न दिखाने पर चिंता व्यक्त की और आईजी से बात करने का जिक्र किया। उन्होंने अधिकारियों से जल्द घटना का खुलासा और पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाने की मांग की। रौनाही पुलिस अभी भी दो युवकों से पूछताछ कर रही है, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
https://ift.tt/JUpYu3y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply