अयोध्या धाम में 25 नवंबर 2025 को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए रामभक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में, लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित रामनगर प्रखंड (विश्व हिंदू परिषद) की ओर से एक विशेष बस अयोध्या धाम के लिए रवाना की गई। विहिप रामनगर प्रखंड के मंत्री विशाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, इस दौरान पूरा क्षेत्र ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लखनऊ पश्चिम नगर कार्यवाह डॉ. राजकुमार, राजाजीपुरम वार्ड के सभासद राजीव कृष्ण त्रिपाठी, पूर्व सभासद अतुल दीक्षित, विहिप जिला मंत्री पंकज तिवारी, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख गणेश पवार और जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख आदित्य तिवारी शामिल थे। यात्रियों के लिए सुरक्षा, भोजन, सत्संग की व्यवस्था इसके साथही, विहिप रामनगर प्रखंड अध्यक्ष शिवहरि सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल, विहिप जिला महिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह, जिला मातृशक्ति सह संयोजिका सरोज सिंह और धाम यात्रा संपर्क प्रमुख राकेश मोहन सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विहिप रामनगर प्रखंड ने यात्रा के लिए सुरक्षा, भोजन, सत्संग और अनुशासन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। विहिप लखनऊ पश्चिम के जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख आदित्य तिवारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद लगातार रामभक्तों के लिए यात्रा, दर्शन और सेवा संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक लोग इस आध्यात्मिक अवसर का लाभ उठा सकें।
https://ift.tt/oKFwEx7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply