DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में 25 नवंबर के कार्यक्रम से पहले चेकिंग:पुलिस ने कॉलोनियों में दबिश दी, छतों पर मीडिया–ड्रोन एंट्री पर पाबंदी; संदिग्धों की जांच

पीएम की 25 नवंबर की यात्रा को देखते हुए अयोध्या में की कई कॉलोनियों में शुक्रवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अयोध्या कोतवाली, रामपथ से सटे क्षेत्र, जालपा कॉलोनी, सदर बाजार, सेना क्षेत्र के आसपास के मोहल्लों और अन्य आवासीय इलाकों में पुलिस टीम ने घर-घर जाकर किरायेदारों से लेकर बाहरी व्यक्तियों तक का सत्यापन किया। जिन मकानों में किरायेदार रह रहे थे, वहां किरायेदारों की पहचान, मोबाइल नंबर, स्थायी पता और आने-जाने वालों का पूरा विवरण दर्ज कराया गया। कई घरों में रह रहे अस्थायी मजदूरों और छात्रों को भी पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा गया। इसके बाद पुलिस ने रामपथ से सटे भवन स्वामियों को नोटिस देकर 25 नवंबर को अपने भवन कह छत पर मीडिया,यूट्बर और ड्रोन वाले किसी भी व्यक्ति को न जाने देने का अनुरोध किया है।इसमें सहयोग न देने पर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। 58 वाहनों की चेकिंग की गई अयोध्या कोतवाली क्षेत्र सहित जिले के अधिकांश थाना क्षेत्र में वाहनों और संदिग्ध लोगों की सघन चेकिंग की गई। एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी की देखरेख में लता चौक, टेढ़बाजार चौराहा आदि स्थानों पर चेकिंग की गई।अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि कुल 58 वाहनों की चेकिंग की गई है। इसी के साथ कई दिनों से कॉलोनियों में खड़ी धूल फांक रही व संदिग्ध वाहनों की भी गहन चेकिंग की गई। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट गायब थे या लंबे समय से बिना मूवमेंट के खड़े मिले, उन्हें तत्काल सत्यापन के लिए नोटिस दिया गया। पुलिस ने वाहन मालिकों के कागजात चेक कर उनके मोबाइल नंबर और पते दर्ज किए। कैंट प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए कॉलोनियों में यह सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में आ-जा रहे नए व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें और बिना पहचान सत्यापन के किसी को भी किराए पर न रखें। एसपीजी पहुंची, कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण पीएम नरेंद्र मोदी के ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को एसपीजी की टीम भी अयोध्या पहुंच गई। टीम ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। वीआईपी मूवमेंट रूट की जानकारी हासिल की। एसपीजी की टीम ने सुरक्षा की हर परत को खंगाला। ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। समारोह में छह हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी आमंत्रण भेजा गया है। ऐसे में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए 250 सिपाहियों का स्पेशल दस्ता बुलाया गया है। इस दस्ते में बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर व अंबेडकरनगर के कार्य व व्यवहार में कुशल, प्रशिक्षित सिपाही शामिल हैं। ये जवान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने ब्रीफिंग के दौरान जवानों को वीवीआईपी रूट, एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स व लोक व्यवहार का प्रशिक्षण दिया। सुरक्षा के समन्वय, भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए। सभी तैयारी तय समय में त्रुटिरहित ढंग से करें : डीएम डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने विभागीय अधिकारियों के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी तैयारी व व्यवस्थाएं निर्धारित समय से पूरी गुणवत्ता व त्रुटिरहित ढंग से की जाएं। उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में विशिष्ट मेहमानों के आगमन के लिए निर्धारित किए गए रूट का सभी संबंधित विभाग के अफसर निरीक्षण करते हुए तैयारियों को पूरा कराएं। इन रूट पर अतिथियों के स्वागत के लिए बनाए गए सांस्कृतिक मंचों की सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। मीडिया के लिए सभी समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करें। पार्किंग की व्यवस्था स्फटिक शिला पर है जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी ने बताया कि मीडिया के लिए अस्थायी मीडिया सेंटर की स्थापना नगर निगम की हनुमान गुफा पार्किंग पर की जा रही है। मीडिया के वाहन के पार्किंग की व्यवस्था स्फटिक शिला पर है। एसएसपी डाक्टर. गौरव ग्रोवर ने यातायात, रूट डायवर्जन व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराग जैन, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व मंदिर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


https://ift.tt/VwnpTZs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *