अयोध्या में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं 14 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहली घटना जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र के बसवार कला गांव की है। यहां नैंसी (14 वर्ष), पुत्री मढ़ई, का शव आज सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नैंसी की मां उषा ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह अलाव ताप रही थीं और बेटी भी वहीं मौजूद थी। उन्होंने बेटी से खेत में काम करने चलने को कहा, जिस पर नैंसी ने मना कर दिया। इसके बाद मां अकेली खेत चली गईं। जब उषा देवी लौटकर आईं तो घर खुला था। आंगन से आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में देखने पर बेटी पंखे से लटकी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। मृतका नैंसी अपनी मां के साथ घर पर अकेली रहती थी, जबकि उसके तीनों भाई प्रदेश से बाहर मजदूरी करते हैं। दूसरी घटना अयोध्या-रायबरेली हाईवे स्थित मऊ शिवाला के पास हुई। खण्डासा थाना क्षेत्र के पूरे सुफल शुक्ल गांव निवासी अमित शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला अयोध्या से अपने घर लौट रहे थे। पुलिस को वह सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट हो जाएगा। जानकारी मिली है कि अमित शुक्ला अधिवक्ता थे और कचहरी में प्रैक्टिस भी करते थे। मृतक के एक पांच वर्ष का बेटा है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/J79MRz8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply