अयोध्या जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिहरा माझा गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आलोक वर्मा उर्फ सन्नी पुत्र राम नरेश वर्मा के रूप में हुई है, जो कक्षा नौ का छात्र था। परिजनों के अनुसार, घटना शाम करीब चार बजे की है। आलोक गांव के कुछ युवकों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक गोली चल गई, जो उसके पेट में जा लगी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रौनाही टोल प्लाजा के पास आलोक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अयोध्या कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला अवैध असलहे से गोली चलने का सामने आया है। पूछताछ में पता चला है कि आलोक गांव के एक किशोर के साथ खेल रहा था, उसी दौरान गोली चली। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आलोक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। भाइयों में वह सबसे बड़ा था। परिवार में मां एक छोटा भाई एक बहन है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/KAF7LZ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply