अयोध्या में खरीफ विपणन वर्ष के तहत सरकारी धान खरीद अभियान लगातार जारी है। जिले में अब तक 3,000 किसानों से 1 लाख 14 हजार 615 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। धान खरीद के सापेक्ष किसानों को 25 करोड़ 45 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। जनपद के लिए शासन द्वारा इस वर्ष 68,000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में कुल 68 क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है। सरकारी दरों के अनुसार किसानों से कॉमन धान 2369 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। शासन की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल सके और बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो। धान विक्रय के लिए जिले में अब तक 12,339 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 9,059 किसानों का सत्यापन पूरा हो चुका है, जबकि शेष किसानों का सत्यापन प्रक्रिया में है। सत्यापन पूर्ण होने के बाद किसान क्रय केंद्रों पर धान बिक्री कर सकते हैं। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जनपद के लिए निर्धारित धान खरीद लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रबी फसल की बुवाई के दौरान किसान खेतों में व्यस्त होने के कारण क्रय केंद्रों पर धान लेकर नहीं आ पा रहे थे, जिससे शुरुआती दिनों में खरीद की गति धीमी रही। हालांकि, अब रबी फसल की बुवाई पूरी होने के बाद किसान बड़ी संख्या में क्रय केंद्रों पर धान लेकर पहुंच रहे हैं, जिससे धान खरीद में तेजी आई है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे समय रहते पंजीकरण और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराकर निर्धारित अवधि के भीतर नजदीकी क्रय केंद्रों पर अपनी उपज बेचें, ताकि उन्हें सरकारी समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके।
https://ift.tt/gz8jcQU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply