अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 20 वर्षीय किशोरी को आखिरकार पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। लंबे समय से चल रही जांच और लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में किशोरी के पिता ने 8 अगस्त 2024 को कुमारगंज थाने में तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में उन्होंने बेटी की रहस्यमयी गुमशुदगी पर गंभीर आशंका जताई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी। किशोरी के लापता होने के बाद पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन में जुटी थीं। परिवार के लोगों से पूछताछ, गांव-गांव तलाशी, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी उपायों के जरिए पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। कई महीनों की मेहनत के बाद किशोरी को थाना क्षेत्र के ही एक स्थान से सुरक्षित बरामद किया गया। बरामदगी के बाद किशोरी को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, कुमारगंज भेजा गया। चिकित्सकों ने मेडिकल जांच की तैयारी की, लेकिन किशोरी ने आंतरिक परीक्षण कराने से साफ इनकार कर दिया। डॉक्टरों और पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सहमति के बिना परीक्षण नहीं किया जा सका। थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि बरामदगी के बाद किशोरी को वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा, “न्यायालय में किशोरी का बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। उसके बयान के आधार पर ही मामले की अगली दिशा और जांच की प्रकृति निर्धारित की जाएगी।” किशोरी के सुरक्षित मिलने से उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब न्यायालय में दर्ज होने वाले बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले की आगे की तहकीकात करेगी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि नामजद आरोपियों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि किशोरी की गुमशुदगी के पीछे वास्तविक वजह क्या थी।
https://ift.tt/nrSNUQX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply