DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में सपा महिला सभा ने सौंपा ज्ञापन:बिहार के मुख्यमंत्री, मंत्री संजय निषाद और मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

अयोध्या में समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने महिलाओं के सम्मान और निजता से जुड़े एक गंभीर मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महिला सभा की ओर से कहा गया है कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के नकाब पर जबरन हाथ लगाया गया, जो न केवल महिला की गरिमा के खिलाफ है बल्कि संविधान में प्रदत्त निजता के अधिकारों का भी उल्लंघन है। महिला सभा ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल ने कहा कि किसी भी महिला के घूंघट या नकाब को बिना सहमति छूना सामाजिक मर्यादाओं और सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है। संगठन ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद और भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान भी महिला विरोधी और अपमानजनक हैं, जो महिलाओं के प्रति असंवेदनशील मानसिकता को दर्शाते हैं। समाजवादी महिला सभा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस पूरी घटना में को ध्यान में रखते हुए महिला सम्मान के खिलाफ इस तरह के कृत्य करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। महिला सभा ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। अर्पणा जायसवाल के साथ के साथ प्रदेश सचिव श्रेया सिंह पटेल, शरद चंद्र मिश्रा, प्रवीण राठौर, मनदीप जोहल, शशांक यादव , नेहा यादव , प्राची यादव , गरिमा यादव, सिद्धांत, अमन पांडेय, पूनम शाहू सचिव , रुक्मणि, ममता गुप्ता , दुर्गावती , निगार फातिमा , डिंपल सोनी , अनीशा आदि लोग मौजूद रहे।


https://ift.tt/nSLJezm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *