DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में श्री गणपति सच्चिदानंद आश्रम का उद्घाटन:राज्यपाल ने यज्ञ में दी आहुति, बच्चों को बांटी किताबें, चॉकलेट और मिठाइयां

श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में शुक्रवार को आध्यात्मिक, सामाजिक और लोक कल्याण से जुड़ा एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद अयोध्या स्थित श्री गणपति सच्चिदानन्द आश्रम की 104वीं शाखा का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुति देकर विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने मंच पर विराजमान राम दरबार की प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक दर्शन और पूजन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पूज्य स्वामी श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी द्वारा स्थापित यह आध्यात्मिक एवं सामाजिक पीठ भगवान दत्तात्रेय के सिद्धांतों पर आधारित है। यह संस्था न केवल आध्यात्मिक साधना का केंद्र है, बल्कि मानव सेवा, करुणा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है। अयोध्या जैसी पावन भूमि पर इसकी 104वीं शाखा की स्थापना ऐतिहासिक और प्रेरणादायी है, जो सनातन संस्कृति, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और भारतीय सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। राज्यपाल बोलीं- अयोध्या आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र भी है
राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या केवल धार्मिक नगरी ही नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक ऊर्जा और लोककल्याण की त्रिवेणी का केंद्र भी है। आज यह नगरी सामाजिक उत्थान के एक नए और प्रेरक अध्याय की साक्षी बन रही है। उन्होंने बताया कि राजभवन की पहल से जनपद अयोध्या में लोककल्याण से जुड़े कई दूरगामी और परिवर्तनकारी कार्य किए गए हैं, जिनका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। मातृशक्ति और बालशक्ति के सशक्तीकरण पर विशेष जोर
मातृशक्ति और बालशक्ति के सशक्तीकरण पर विशेष जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि अब तक अयोध्या में लगभग 2400 आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया जा चुका है, जिससे जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह संतृप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में अयोध्या धाम क्षेत्र में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं था, लेकिन इस कमी को अवसर में बदलते हुए 70 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना कराई गई। इसके साथ ही 144 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, 338 को गैस कनेक्शन और 333 आंगनबाड़ी केंद्रों को आवश्यक बर्तन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रदेशभर में अब तक 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी किटों का वितरण 1 अरब 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा चुका है। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का उल्लेख शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय राजभवन के बच्चों और भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर लौटे बच्चों को अयोध्या का शैक्षिक व सांस्कृतिक भ्रमण कराया गया। मात्र एक माह के प्रशिक्षण के बाद इन बच्चों ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर प्रदेश स्तर पर बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया, जो इस बात का प्रमाण है कि प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। उन्होंने बताया कि राजभवन में आयोजित प्रवेशोत्सव के माध्यम से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को प्राथमिक विद्यालय राजभवन में प्रवेश दिलाया गया और उनके लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। विद्यालय को कक्षा 12 तक विस्तारित करते हुए स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब, रोबोटिक और कंप्यूटर प्रशिक्षण से जोड़ा गया है। वहीं विश्वविद्यालयों द्वारा गोद लिए गए गांवों में स्मार्ट क्लास स्थापित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए राज्यपाल ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से 40 हजार से अधिक बेटियों का टीकाकरण किया जा चुका है। यह सुविधा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और पुलिस कर्मियों की बेटियों को निशुल्क दी गई है। बच्चों को बांटी मिठाईंया आनंदीबेन पटेल ने कटरा मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षण व्यवस्था और बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्यपाल अभिराम दास वार्ड पहुंचीं, जहां निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच किताबें, चॉकलेट और मिठाइयां वितरित कीं। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुल्तान अंसारी मौजूद रहे, जिन्होंने राज्यपाल का आभार जताया। कार्यक्रम में अवधूत दत्त पीठम के संस्थापक एवं पीठाधिपति पूज्य श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामी, उत्तराधिकारी श्री दत्त विजयानंद तीर्थ स्वामी, संत समाज, मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


https://ift.tt/t08ew7X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *