स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध अस्पताल संचालकों एवं पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत क्षेत्र में संचालित बिना पंजीकरण वाले संस्थानों पर शिकंजा और कसा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान के निर्देश पर नगर पंचायत कुमारगंज के शिवनाथपुर स्थित वेदान्त डायग्नोस्टिक, एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। डॉ. राजेश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर का पंजीकरण दिसंबर 2024 में ही समाप्त हो चुका था। सेंटर के संचालक अजय सिंह ने पंजीकरण का नवीनीकरण न कराने की बात स्वीकार की। इसके अतिरिक्त, सेंटर पैथोलॉजी और एक्स-रे की मान्यता संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और न ही ये सेवाएं पंजीकृत पाई गईं। बायोमेडिकल वेस्ट (BMW) प्रबंधन की सुविधा भी सेंटर परिसर में उपलब्ध नहीं थी। निरीक्षण के समय सेंटर पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था। संचालक ने बताया कि डॉ. शैलेंद्र लखनऊ में हैं। सेंटर में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ में सुषमा मौर्या (डीएमएलटी), लवली मौर्या (एएनएम) और प्रिंस शामिल हैं। उपरोक्त गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर वेदान्त अल्ट्रासाउंड एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया। संचालक को यह भी निर्देश दिया गया है कि सील के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। अगर होती है तो आगे की और कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
https://ift.tt/PNqOxbH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply