अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय, अमराईगांव में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने वीर बालकों के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर बालक आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विधायक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि अटल आवासीय विद्यालय जैसी संस्थाएं सामाजिक न्याय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त माध्यम बनकर उभरी हैं, जिससे गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को भी बेहतर भविष्य का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने शिक्षकों के समर्पण, अनुशासन और अथक परिश्रम को दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विधायक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक, शिक्षकगण और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
https://ift.tt/YLFQXDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply