संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट में 21 प्रस्ताव पेश किए गए। इसमें से 20 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। मंगलवार को लोकभवन में योगी कैबिनेट की मीटिंग की जानकारी सुरेश खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि बरेली में अमृत-2 योजना को मंजूर किया है। 265 करोड़ 15 लाख की योजना है। बरेली की 12 फीसदी जनसंख्या को पेयजल का लाभ मिलेगा। अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय के लिए टाटा संस को 25 एकड़ जमीन दी गई थी। जमीन को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। अब 52.102 एकड़ जमीन संग्रहालय के लिए दी जाएगी। बागपत के हरिया खेड़ा गांव में 70.7 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र और आरोग्य केंद्र बनाया जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की पूर्व स्वीकृत लागत रुपए 728328.00 लाख के स्थान पर उक्त धनराशि को सम्मिलित किए जाने की दशा में परियोजना की कुल पुनरीक्षित लागत रु. 752965.64 लाख पर अनुमोदन प्रदान किया गया है। कुल देय वितरण योग्य राशि में से नोडल संस्था को देय प्रशासनिक खर्ची के रूप में । प्रतिशत घटा कर शेष राशि कम्पनी को वितरित की जाएगी। इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी… अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग आवास एवं शहरी नियोजन खेलकूद विभाग पर्यटन विभाग वित्त विभाग चिकित्सा स्वास्थ परिवार कल्याण विभाग पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग कारागार विभाग चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग लोक निर्माण विभाग ————————– ये खबर भी पढ़िए हाथरस में बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत:सुबह घर पर चक्कर खाकर गिरे, फिर नहीं उठे, पत्नी बोली- काम का बहुत प्रेशर था हाथरस में आज सुबह एक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि बीएलओ अपने घर पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। परिवार के लोग उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पत्नी का कहना है कि उनपर काम का बहुत प्रेशर था। लगातार कॉल आ रहे थे। जिसके चलते वो परेशान थे। पूरा मामला सिकंद्राराऊ कस्बे के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले का है। पूरी खबर पढ़िए
https://ift.tt/nHIAyJ3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply