अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी शुभम उर्फ रवि रावत का शव बुधवार सुबह सरयू नदी से बरामद किया गया। परिजनों ने पहले ही उसकी हत्या की आशंका जताई थी, जो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सही साबित हुई। शुभम की फरवरी माह में शादी होनी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, शुभम की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। उसके सिर पर धारदार हथियार से किए गए चार से पांच गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे ब्रेन हेमरेज हुआ। रिपोर्ट से स्पष्ट है कि शुभम ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि शुभम रावत 26 दिसंबर को ड्योढ़ी बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। तलाश के दौरान उसकी बाइक रौनाही पंपिंग स्टेशन के पास लावारिस हालत में मिली। इसके बाद 27 दिसंबर को परिजनों ने रौनाही थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि शुभम आखिरी बार अपने दो दोस्तों से मिला था। परिजनों ने इन दोस्तों पर हत्या कर शव छिपाने का आरोप लगाया था। हालांकि, पुलिस पूछताछ में दोस्तों ने दावा किया कि रौनाही पंपिंग स्टेशन पर मुलाकात के दौरान शुभम किसी से फोन पर बात कर रहा था और अचानक सरयू नदी में कूद गया। इसी आधार पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तलाश शुरू की और बुधवार को सरयू नदी से शुभम का शव बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है और अब उन्हें पुलिस कार्रवाई का इंतजार है।
https://ift.tt/Dq9iIfX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply