अयोध्या के मणिराम दास छावनी में राममंदिर तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की बैठक 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से होगी। इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज करेंगे। जिसमें राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम की समीक्षा होगी। इसके अलावा 31 जनवरी को होने वाले प्रतिष्ठा द्वादाशी की कार्यक्रम तैयारी पर मंथन होगा। विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है।बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ उड़ुपी अयोध्या पहुंच गए हैं। मुख्य कार्यक्रम 31 दिसंबर से शुरू होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 जनवरी 2024 को रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ भव्यता पूर्वक मनाने की योजना बना रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी का अनुष्ठान 27 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा। मुख्य कार्यक्रम 31 दिसंबर से शुरू होगा। इसमें कई नामी कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उत्सव की भव्यता बढ़ाएंगे।
ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के ट्रस्टी जगद्गुरु विश्वेश प्रसन्न तीर्थ के संयोजन में राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। इस अनुष्ठान का शुभारंभ 27 दिसंबर को ही होगा, जबकि समापन 31 दिसंबर को होगा। वहीं अंगद टीला पर प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य उत्सव आयोजित होगा। इसके क्रम में 29 दिसंबर से जगद्गगुरु रामदिनेशाचार्य श्रीरामकथा की अमृत वर्षा करेंगे। सुबह के सत्र में रामचरित मानस व वाल्मीकि रामायण का पारायण होगा। दोपहर बाद रामकथा का आयोजन होगा। यह आयोजन दो जनवरी तक चलेंगे।
मुख्य आयोजन के उद्घाटन सत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। 31 दिसंबर, एक व दो जनवरी को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनूप जलोटा और तृप्ति शाक्या भजनों की प्रस्तुति से उत्सव की भव्यता बढ़ाएंगी जबकि सेलिनी चतुर्वेदी की टीम राम की शक्ति पूजा के प्रदर्शन से उत्सव को नया आयाम देंगी। इसके अलावा अन्य कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी। ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। आज 13 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्टियों की सहमति मिलने के बाद इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।
https://ift.tt/DG1hW8A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply