उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अयोध्या के दौरे पर रहीं। अयोध्या धाम पहुंचने के बाद उन्होंने मंत्रार्थ मंडपम में संत-महात्माओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आध्यात्मिक वातावरण में राज्यपाल ने धर्म और संस्कृति के महत्व पर भी चर्चा की। संत-महात्माओं ने राज्यपाल के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल बच्चों के बीच पहुंचीं, जहां उन्होंने बच्चों को उपहार वितरित किए। राज्यपाल को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद करते हुए शिक्षा को जीवन का सबसे मजबूत आधार बताया और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कटरा मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षण व्यवस्था और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत कर कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी है। राज्यपाल ने शिक्षकों को नियमित रूप से बच्चों की प्रगति पर ध्यान देने और पढ़ाई का स्तर बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल अभिराम दास वार्ड पहुंचीं, जहां उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण, शिक्षा और माताओं की देखभाल के लिए अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए इन केंद्रों की सुविधाएं बेहतर होनी चाहिए। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों के बीच किताबें, चॉकलेट और मिठाइयां भी वितरित कीं। बच्चों और अभिभावकों से संवाद कर उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कारों पर जोर दिया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुल्तान अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने महामहिम राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं, वार्डवासियों ने भी राज्यपाल के आगमन से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई और उनका धन्यवाद किया।
https://ift.tt/2MHBdGO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply