अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक पर अवैध तमंचे से फायरिंग करने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। यह घटना 14 नवंबर 2025 की शाम लगभग 8:30 बजे आदर्श नगर पंचायत कुमारगंज में हुई थी। उस दिन, सुभाष उर्फ अंशुमन मिश्रा और उसके साथी आदर्श सिंह सहित दो अन्य व्यक्तियों ने बुलेट मोटरसाइकिल पर आकर गोकुला मोड़ के पास राहुल मिश्रा पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। राहुल को गोली नहीं लगी जिससे वह बाल बाल बच गए। फायरिंग के बाद, आरोपी राहुल मिश्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। राहुल मिश्रा की शिकायत पर, कुमारगंज पुलिस ने 15 नवंबर को सुभाष उर्फ अंशुमान मिश्रा, आदर्श सिंह और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। कुमारगंज पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सुभाष उर्फ अंशुमान मिश्रा को थाना क्षेत्र के भोलागंज चौराहे के पास से पकड़ा। आरोपी सुभाष उर्फ अंशुमन मिश्रा पुत्र राम बहादुर मिश्रा निवासी डोभियारा थाना हलियापुर गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया है आरोपी, के खिलाफ कुमारगंज और हलियापुर थाने में पहले में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक हरिशंकर राय, आकिल हुसैन, हेड कांस्टेबल उमेश गौतम और कांस्टेबल शशिकांत मिश्रा शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम लगी हुई है छापेमारी चल रही है जल्द ही गिरफ्तार कार्यालय में पेश किया जाएगा।
https://ift.tt/XTnu2Ui
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply