अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मणि पर्वत स्थित जिन्नादी मस्जिद के पास शुक्रवार सुबह एक पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अनुराग वर्मा, पुत्र शक्ति प्रसाद, निवासी परसावां मोहल्ला, तारुन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने सुबह मस्जिद की ओर जाते हुए पेड़ से लटके शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान युवक की जेब से उसका मोबाइल फोन मिला, जिसमें 210 से अधिक मिस कॉल दर्ज थीं। उसी समय फोन पर कॉल भी आ रही थी, जिसे उसकी पत्नी काजल का बताया जा रहा है। पत्नी काजल के मुताबिक, अनुराग ने करीब एक वर्ष पहले लव मैरिज की थी। दोनों दर्शननगर में किराए पर रहते थे और अनुराग हलवाई का काम करता था। मंगलवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद अनुराग घर छोड़कर चला गया था। उसकी पत्नी ने गुरुवार को तारुन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है। शरीर की स्थिति देखकर अनुमान है कि युवक ने बुधवार देर रात फांसी लगाई होगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की सटीक पुष्टि हो सकेगी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
https://ift.tt/E12q5yA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply