अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रखौना गांव में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। जाते समय वे घटनास्थल पर एक देसी तमंचा छोड़ गए। घटना से गांव में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान रखौना गांव निवासी विजय श्याम विश्वकर्मा (35) पुत्र राम लवल के रूप में हुई है। वह सोमवार शाम करीब 7:30 बजे किसी काम से अपने गांव से हैदरगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सीहीपुर कसिया डाडे गंगानगर मार्ग पर तीन महुआ के पेड़ों के पास पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। चाकू से कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान युवक की हुई मौत चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में विजय श्याम को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पहुंचाया गया। वहां फार्मासिस्ट विनय कुमार सिंह तथा चिकित्सक डॉ. अब्दुल कादिर और डॉ. राकेश ने इलाज शुरू किया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। घर के अकेले है विजय श्याम, परिजनों को रो–रोकर बुरा हाल विजय श्याम अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वह गांव के चौराहे के पास फर्नीचर की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। बेटे का नाम अंश और बेटी का नाम अंशिका है। पिता की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से साया उठ गया। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी बदहवास हो गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन यादव ने बताया कि विजय श्याम मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से दुश्मनी की जानकारी नहीं है। हत्या की वजह क्या है, यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलते ही हैदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बीकापुर सीओ पीयूष कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए जा रहे है। मौके से मिले देसी तमंचे को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
https://ift.tt/DqVFMad
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply