अयोध्या पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले दो अंतरजनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से जीने गए पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। रौनाही पुलिस ने कार्यवाही करने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। रौनाही थाना पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के नेतृत्व में यह कार्रवाई पुलिस टीम ने की है। पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर को अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन रोड सोहावल से दो नागरिकों के मोबाइल फोन छीने थे। इसके बाद, 22 दिसंबर को ढेमवाघाट पुल से तीन नागरिकों के मोबाइल फोन छीन लिए गए। इन घटनाओं के संबंध में थाना रौनाही में मामले दर्ज किए गए थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अकील के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और तलाशी के दौरान एक अन्य मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं, अभियुक्त सौरभ सिंह के पास से दो मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोबाइल फोन छीनकर बेच देते थे और उससे अपना खर्च चलाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकील पुत्र मो. यासिन 26 वर्ष निवासी ग्राम साखीपुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोंडा और सौरभ सिंह पुत्र पवन सिंह 26 वर्ष निवासी ग्राम गोकुला मचरहा, थाना नवाबगंज, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। रौनाही थाने में इन पर दो केस दर्ज हैं। आरोपी अकील के खिलाफ उमरी बेगमगंज थाने में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इन आरोपियों को थाना क्षेत्र के पम्पिंग नहर पुलिया ढेमवाघाट से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बृजेन्द्र नाथ मिश्रा, चन्द्रहास मिश्रा, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार और राहुल यादव शामिल रहे।
https://ift.tt/jGKOBq7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply