अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर तमसा नदी पुल के नीचे 29 नवंबर की सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पूरा कलंदर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त न होने पर शव को मर्चरी में रखवा दिया गया था। घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने नवजात की पहचान के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कमलेश साहनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही शिशु की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रभारी निरीक्षक छुट्टी पर हैं, उनके लौटने पर ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि नवजात शिशु वहां तक कैसे पहुंचा। क्षेत्र में यह चर्चा भी है कि किसी महिला या युवती ने लोक-लाज के भय से शिशु को यहां फेंक दिया होगा। हालांकि, पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
https://ift.tt/n5auZld
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply