DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में महिला प्रतिनिधि दल का भव्य स्वागत:ढोल–नगाड़ों के साथ जय सियाराम के उद्घोष से गूंजा सभागार

काशी–तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत अयोध्या पहुंचे महिला प्रतिनिधि दल का भावभीना एवं भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धा और संस्कृति के संगम से सराबोर इस स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व एडीएम पूर्णिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में आईआरसीटीसी से नवीन पांडेय व बीपी पांडेय, सांस्कृतिक मंत्रालय से प्रांजल यादव और शुभम मिश्रा की भी उपस्थिति रही। स्वागत समारोह के दौरान ढोल–नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक अतिथि सत्कार ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूरे सभागार में “जय सियाराम” के जयघोष गूंज उठे, जिससे महिला प्रतिनिधि अत्यंत प्रसन्न और भाव विभोर हो उठीं। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रतिनिधि दल ने भरपूर आनंद लिया और मुक्त कंठ से सराहना की। महिला प्रतिनिधि उषा ने कहा कि अयोध्या में जिस श्रद्धा, अपनत्व और सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया, वह उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि अयोध्या में यह उनका पहला आगमन था और ढोल–नगाड़ों के साथ हुए स्वागत ने उनके हृदय को छू लिया। भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिनिधि सुजाता ने कहा कि अयोध्या पहुंचकर उन्हें एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि यहां मिला स्नेह और सम्मान जीवनभर स्मरणीय रहेगा। ढोल–नगाड़ों की ताल पर उन्होंने उत्साहपूर्वक सहभागिता भी की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इनकी भावनात्मक गहराई सदैव उनके मन में बनी रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार जताया, जिनके प्रयासों से उन्हें इस सांस्कृतिक यात्रा का हिस्सा बनने का अवसर मिला।


https://ift.tt/iHoKuvN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *