अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के फतेहपुर कमासिन निवासी फारूक ने अपनी पत्नी शहनाज़ बानो की संदिग्ध मौत पर हत्या का संदेह जताया है। फारूक ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच और शव के पोस्टमार्टम की मांग की है। उनका आरोप है कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है।फारूक ने बताया कि वह कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ रौनाही थाना क्षेत्र के बड़ागांव स्थित ससुराल में रह रहा था। बीते महीने वह किसी काम से अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान 10 नवंबर को ससुराल पक्ष से उन्हें फोन पर सूचना मिली कि शहनाज बानो की लोहिया पुल के पास बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई है।परिजनों के अनुसार, शहनाज, मोहम्मद शोएब और सायबा बानो के साथ बाइक पर जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। उन्हें गंभीर चोटें आईं और सीएचसी सोहावल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फारूक का आरोप है कि मौके पर सलमान, जुनेद, सलीम, नदीम और ग्राम प्रधान ने उन पर दबाव बनाया। दबाव के कारण उन्होंने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को गांव ले जाकर दफना दिया। अब फारूक को संदेह है कि उनकी पत्नी की हत्या कर इसे सड़क हादसे का रूप दिया गया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, स्थानीय पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है। फारूक ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके। उन्होंने 29 नवंबर को जिलाधिकारी को इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र भी दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
https://ift.tt/8QYXzhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply