अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने ब्रेज़ा कार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ब्रेज़ा कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े दो ई-रिक्शा तथा एक मारुति कार से जा भिड़ी। हादसे में रानेपुर निवासी 28 वर्षीय प्रेमचंद्र कनौजिया की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ब्रेज़ा कार में सवार 38 वर्षीय स्वेता शर्मा सहित कुल सात लोग घायल हुए। घायलों में ई-रिक्शा चालक रमेश पुत्र लाल बहादुर, यात्री सबाना (35), अरिशा (18) और अनम फातिमा (4) शामिल हैं। दूसरे ई-रिक्शा के चालक रमेश (48) निवासी अल्हौरा और राहुल (25) निवासी चितई पुरवा भी गंभीर रूप से जख्मी हुए। घायलों में से चार को जिला अस्पताल भेजा गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही सीओ रुदौली आशीष निगम और मवई पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/9TzvKIQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply