अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील के करमडाण्डा पाना गांव में बिजली कनेक्शन जोड़ने गई टीम के साथ अभद्रता और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में इनायत नगर थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता उत्तम देवी ने घरेलू उपयोग के लिए नया बिजली कनेक्शन लिया था। लेकिन जब विभाग की टीम केबल जोड़ने पहुंची तो पड़ोसी अतुल उर्फ दीपक तिवारी, उनकी पत्नी सोनी तिवारी और मां ने लाइन स्टाफ को रोक दिया और अभद्रता शुरू कर दी। उपभोक्ता ने पहले ऊर्जा मंत्री से शिकायत की थी कि उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा जा रहा। निर्देश मिलने पर 6 दिसंबर को उपखंड अधिकारी अमित कुमार, अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार (टीजी-II), संविदा कर्मी संतोष कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
टीम जैसे ही लाइन जोड़ने लगी, अतुल तिवारी और घर की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। आरोप है कि एक महिला ने उपखंड अधिकारी को धक्का दिया और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
विवाद के दौरान अतुल ने विभाग को “100-200 रुपए में बिकने वाला” बताते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उपखंड अधिकारी से धमकी भरे शब्दों में कहा- अमित कुमार जी, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा, यह मेरा चैलेंज है। हम आपकी तरह घूस खाकर नहीं बैठे। इसी बीच एक अन्य महिला ने टीम को धमकाते हुए कहा-इधर आओ, तुम्हारा पैर काट के रख दूंगी। टीम के लौटने के बाद भी अतुल ने उपखंड अधिकारी के सीयूजी नंबर पर लगातार फोन कर कार्यालयी कार्य में बाधा डाली। अवर अभियंता द्वारा दी गई तहरीर में अतुल उर्फ दीपक तिवारी पुत्र स्व. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी, उनकी पत्नी सोनी तिवारी और मां के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, अभद्रता, और धमकी देने के आरोप में उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
https://ift.tt/SfWoZcU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply